कुल पेज दृश्य

12 मार्च 2012

देश में 2010-11 में रिकॉर्ड खाद्य उत्पादन: राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने सोमवार को कहा कि सरकार के लगातार ध्यान देने के कारण कृषि विकास की दर 2010-11 में 6.6 फीसदी रही, जो हाल के वर्षो में सबसे अधिक है।

संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि देश में 2010-11 में खाद्यान्न का रिकार्ड 24.15 करोड़ टन उत्पादन हुआ।"

उन्होंने कहा कि गत शीत कालीन सत्र में लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पेश करने के अलावा सरकार जनवितरण प्रणाली के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय बागवानी मिशन जैसी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के अनुकूल समर्थन मूल्य की नीति पिछले सात सालों से जारी है।

राष्ट्रपति ने कहा, "2011-12 में कुछ कृषि उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले साल के मुकाबले 10 से 40 फीसदी वृद्धि की गई है।"

उन्होंने कहा कि 2010-11 में कृषि क्षेत्र में 4,60,000 करोड़ ऋण दिया गया, जो लक्ष्य से 22 फीसदी अधिक है। उन्होंने आशा जताई कि 2011-12 में 4,75,000 करोड़ रुपये ऋण जारी करने का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। (Hindi.in.com)

कोई टिप्पणी नहीं: