कुल पेज दृश्य

10 मई 2012

ओएमएसएस के तहत एफसीआई ने गेहूं की बिक्री तेज की

दस राज्यों में उपभोक्ता उद्योगों से गेहूं खरीद के लिए निविदा मांगीं

केंद्रीय पूल से गेहूं के भारी-भरकम स्टॉक को हल्का करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की बिक्री बढ़ा दी है। मंगलवार को करीब दस राज्यों में ओएमएमएस के तहत बिक्री के लिए निविदा मांगी गईं।

एफसीआई के अनुसार रोलर फ्लोर मिलों और बिस्कुट निर्माताओं के लिए ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री के निविदा मांगी गई है। खरीददार को कम से कम 100 टन और अधिक से अधिक 1,000 टन गेहूं खरीद के लिए निविदा भरनी होगी। आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, कर्नाटक और सिक्किम की फ्लोर मिलों के लिए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा मांगी गई हैं।

आंध्र प्रदेश की फ्लोर मिलों के लिए गेहूं की खरीद की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,274.73 रुपये प्रति क्विंटल, झारखंड की मिलों के लिए 1,265.67 रुपये, केरल की फ्लोर मिलों के लिए 1,317.28 रुपये, पश्चिम बंगाल की फ्लोर मिलों के लिए 1,265.67 रुपये, उड़ीसा की फ्लोर मिलों के लिए 1,274.73 रुपये, छत्तीसगढ़ की फ्लोर मिलों के लिए 1,275.67 रुपये, महाराष्ट्र की फ्लोर मिलों के लिए 1,288.71 रुपये और कर्नाटक की फ्लोर मिलों के लिए 1,303.41 रुपये तथा सिक्किम की फ्लोर मिलों के लिए 1,310.15 रुपये प्रति क्विंटल का भाव तय किया गया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: