कुल पेज दृश्य

22 जून 2012

सेब की पैदावार 50 फीसदी बढऩे का अनुमान

नई फसल जुलाई में - अगस्त से हिमाचल में सेब की नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। घरेलू आवक शुरू होने के साथ ही आयातित सेब की सप्लाई कम होने के आसार हैं। इस साल विदेशी सेब के आयात में करीब 47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। अगस्त से हिमाचल में सेब की नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। अभी तक के मौसम को देखते हुए सेब की पैदावार में भी 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। ऐसे में जुलाई से सेब के आयात में कमी आ जाएगी। चालू वर्ष के पहले चार महीनों में मूल्य के हिसाब से सेब का आयात 47 फीसदी बढ़कर 7.5 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है। सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष लेखराज चौहान ने बताया कि हिमाचल में जुलाई के आखिर में सेब की तुड़ाई शुरू हो जाएगी तथा अगस्त-सितंबर में सेब की आवक का दबाव बन जाएगा। राज्य में 6,000 फुट तक ऊंचाई वाले क्षेत्र के बागानों से सेब की आवक का दबाव अगस्त से सितंबर तक रहता है जबकि ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों से आवक का दबाव अक्टूबर के बाद शुरू होता है। अभी तक के मौसम को देखते हुए सेब की पैदावार पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा होने का अनुमान है। पिछले साल हिमाचल में सेब की कुल पैदावार 1.3 करोड़ पेटी (एक पेटी-20 किलो) हुई थी। ऐसे में उपभोक्ताओं को नए सीजन में सस्ता सेब मिलने की संभावना है। कश्मीर एप्पल मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव मीठा राम कृपलानी ने बताया कि चालू सीजन में सेब की घरेलू पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: