कुल पेज दृश्य

23 जून 2012

सोने के आयात में 6.2 अरब डॉलर की कमी

नई दिल्ली चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह अप्रैल व मई के दौरान देश में सोने का आयात मूल्य के लिहाज से करीब 6.2 अरब डॉलर कम रहा। वित्त सचिव आर. एस. गुजराल ने शुक्रवार को बताया कि देश में सोने के आयात में 6.2 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान आयात हुए सोने का कुल मूल्य और मात्रा के बारे में जानकारी नहीं दी। सोने के भाव में रोजाना रिकॉर्ड तेजी आने और सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर चार फीसदी किए जाने से इसके आयात में गिरावट आई है। इसके अलावा रुपये की लगातार कमजोरी से भी आयात पर प्रतिकूल असर पड़ा। (एजेंसी) (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: