कुल पेज दृश्य

23 जून 2012

सोना घरेलू बाजार से कहीं ज्यादा विदेश में सस्ता

सोना १,५६९ डॉलर प्रति औंस पर सोना विदेश में दो फीसदी गिरने के बाद थोड़ा सुधरा ३०,४०० रुपये प्रति किलो पर सोना घरेलू बाजार में 190 रुपये घटा चांदी २६.९५ डॉलर प्रति औंस पर चांदी विदेश में 4.4 फीसदी गिरने के बाद संभली ५३,९०० रुपये प्रति किलो पर चांदी घरेलू बाजार में 900 रुपये सस्ती गुरुवार को सोना विदेश में दो फीसदी गिरा, देश में 0.7 फीसदी की कमी नई दिल्ली नकारात्मक संकेतों के चलते विश्व बाजार में बीती रात सोने के मूल्य में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। लेकिन शुक्रवार को ताजा लिवाली निकलने से थोड़ी तेजी आ गई। दूसरी ओर घरेलू बाजार में सोने के दाम करीब 190 रुपये (0.7 फीसदी) गिरे। सोने के दाम विदेशी बाजार में शुक्रवार को 1,569.39 डॉलर प्रति औंस रहे जबकि घरेलू बाजार में 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। घरेलू बाजार में चांदी के दाम 900 रुपये घटकर 53,900 रुपये प्रति किलो रह गए। गुरुवार की रात को विश्व बाजार में सोने के भाव दो फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। अमेरिकी वायदा बाजार में भाव करीब 35 डॉलर घटकर 1567.10 डॉलर प्रति औंस रह गए। इसके बाद शुक्रवार को इसमें थोड़ी तेजी आई। लंदन के हाजिर बाजार में सोने के दाम 0.3 फीसदी बढ़कर 1,569.39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। अमेरिका में अगस्त डिलीवरी सोना 4.60 डॉलर सुधरकर 1,570.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। उधर, घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 190 रुपये गिरकर 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में राहत पैकेज न दिए जाने के कारण सोने के साथ क्रूड में भी गिरवट आई। शुक्रवार को क्रूड में सुधार आने के साथ सोना भी थोड़ा सुधर गया। निचले भाव पर लिवाली निकलने से भी तेजी को समर्थन मिला। शुक्रवार को चांदी में 0.4 फीसदी की तेजी के साथ भाव 26.95 डॉलर प्रति औंस हो गया। गुरुवार को चांदी में भी 4.4 फीसदी की जोरदार गिरावट आई। इसके विपरीत घरेलू बाजार में चांदी 900 रुपये (1.5 फीसदी) गिरकर 53,900 रुपये प्रति किलो रह गई। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: