कुल पेज दृश्य

19 जुलाई 2012

अप्रैल में मसाला निर्यात 37 फीसदी बढ़ा

देश से मसालों का निर्यात अप्रैल माह में 37 फीसदी बढ़कर 773.55 करोड़ रुपये हो गया। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बड़ी इलायची, मिर्च, मिंट उत्पादों तथा जायफल और जावित्री के लिए बेहतर मूल्य मिलने की वजह से निर्यात में इजाफा हुआ है। एक साल पहले अप्रैल, 2011 में मसाला निर्यात 564.18 करोड़ रुपये का रहा था। मात्रा के हिसाब से मसाला निर्यात 49 फीसदी बढ़कर 58,685 टन रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 39,396 टन रहा था। डॉलर मूल्य में अप्रैल में मसाला निर्यात 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14.93 करोड़ डालर रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 12.71 करोड़ डॉलर रहा था। माह के दौरान बड़ी इलायची का निर्यात 6.56 करोड़ रुपये का रहा, जो पिछले साल इसी माह में 2.56 करोड़ रुपये रहा था। इसमें 100 टन का निर्यात किया गया। मिर्च का निर्यात 230.70 करोड़ रुपये का रहा। मात्रा के हिसाब से निर्यात 30,000 टन का रहा। पिछले साल अप्रैल में यह 12,963 टन रहा था। मिंट उत्पादों मसलन मिंट तेल तथा मेंथाल आदि का निर्यात बढ़कर 198 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी माह में 104.22 करोड़ रुपये का रहा था। इस दौरान मिंट उत्पादों का निर्यात बढ़कर 1,000 टन पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 900 टन रहा था। जायफल और जावित्री का निर्यात बढ़कर 10.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल अप्रैल में 4.55 करोड़ रुपये रहा था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: