कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2012

मानसून में सुधार से फसलों के रकबे में कमी घटी

दलहन व कपास भी पीछे - दालों की बुवाई भी चालू खरीफ में पिछले साल के 105.14 लाख हैक्टेयर की तुलना में 98.94 लाख हैक्टेयर में हुई है। कपास की बुवाई चालू खरीफ में 114.44 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 120.04 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। धान, दलहन और तिलहनों के बुवाई रकबे का अंतर काफी कम हो गया अगस्त-सितंबर में मानसूनी वर्षा में हुए सुधार से खरीफ फसलों खासकर के धान, दलहन और तिलहनों के बुवाई रकबे का अंतर काफी कम हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार जून-जुलाई के मुकाबले अगस्त-सितंबर महीने में बारिश में सुधार हुआ है। आईएमडी के अनुसार जून-जुलाई में देशभर में मानसूनी वर्षा सामान्य से 20 फीसदी कम थी जबकि इस समय यह अंतर घटकर केवल 8 फीसदी रह गया है। हालांकि मानसून में हुए सुधार के बावजूद भी चालू खरीफ में धान, मोटे अनाज, दलहन और तिलहनों की पैदावार पिछले साल की तुलना में कम रहेगी। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के अनुसार खरीफ में धान की रोपाई 361.64 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 379.01 लाख हैक्टेयर में हुई थी। इसी तरह से तिलहनों की बुवाई 171.17 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 176.97 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। खरीफ तिलहनों की प्रमुख फसलों में मूंगफली के बुवाई क्षेत्रफल में तो कमी आई है लेकिन सोयाबीन का बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ा है। चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई पिछले साल के 42.87 लाख हैक्टेयर से घटकर 38.11 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है। जबकि सोयाबीन की बुवाई पिछले साल के 103.23 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 107 लाख हैक्टेयर में हुई है। अक्टूबर महीने में उत्पादक मंडियों में नई सोयाबीन की आवक शुरू हो जाएगी जिससे मौजूदा कीमतों में गिरावट की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार मोटे अनाज, गन्ने और जूट की बुवाई पूरी हो चुकी है। चालू खरीफ में अभी तक मोटे अनाजों की बुवाई 175.83 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 198.31 लाख हैक्टेयर में हुई थी। मोटे अनाजों में बाजरा, मक्का, रागी और ज्वार की बुवाई घटने से इनकी पैदावार में कमी आने की आशंका है। दालों की बुवाई भी चालू खरीफ में पिछले साल के 105.14 लाख हैक्टेयर की तुलना में 98.94 लाख हैक्टेयर में हुई है। कपास की बुवाई चालू खरीफ में 114.44 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 120.04 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। गन्ना की बुवाई चालू खरीफ में पिछले साल के 50.63 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 52.88 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। जूट की बुवाई भी चालू खरीफ में 8.78 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 9.19 लाख हैक्टेयर में हुई थी। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: