कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2012

देश में फल व सब्जियों का उत्पादन बढ़ा

पिछले वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान देश में सब्जियों का उत्पादन 3 फीसदी बढ़कर 1505.9 लाख टन हो गया जबकि इस दौरान फलों का उत्पादन एक फीसदी बढ़कर 752.7 लाख टन हो गया। कृषि राज्य मंत्री हरीश राहत ने पिछले सप्ताह संसद में बताया कि वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान 1465.5 लाख टन सब्जियों और 758.8 लाख टन फलों का उत्पादन हुआ था। फल व सब्जियों के मूल्य पर रावत ने कहा कि इन वस्तुओं का मूल्य बाजार की शक्तियों के अनुसार तय होता है। फल व सब्जियों के मूल्य मौसम की स्थिति, परिवहन खर्च और मांग पर निर्भर होते हैं। चूंकि लोगों की आय बढ़ रही है और शहरीकरण हो रहा है, इस वजह से फल व सब्जियों की मांग बढ़ रही है और मूल्य में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार पूर्वोत्तर के लिए हॉर्टीकल्चर मिशन फॉर नॉर्थ ईस्ट एंड हिमालयन स्टेट्स (एचएमएनईएच) और बाकी राज्यों के लिए नेशनल हॉर्टीकल्चर मिशन (एनएचएम) लागू कर रही है। इसका मकसद देश में फल व सब्जियों का उत्पादन बढ़ाना है। मिशन में नर्सरी स्थापित करने और उच्च कोटि के बीज उत्पादन में मदद दी जाती है। (Business bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: