कुल पेज दृश्य

19 अक्तूबर 2012

नीलामी शुरू न होने से इलायची में भारी गिरावट

बिडिंग प्राइस के टिक साइज पर प्लांटर्स व कारोबारियों के बीच गतिरोध जारी उत्पादक क्षेत्रों में इलायची की तुड़ाई का पीक सीजन चल रहा है लेकिन प्लांटर्स और ट्रेडर्स के बीच बिडिंग भाव को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त नहीं होने से इसकी कीमतों में गिरावट बनी हुई है। वायदा बाजार में महीने भर में इसकी कीमतों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इलायची उत्पादक संघ के सचिव के. के. देवसिया ने बताया कि प्लांटर्स और ट्रेडर्स के बीच इलायची के बिडिंग भाव को लेकर 25 सितंबर से गतिरोध बना हुआ है। प्लांटर्स चाहते है कि बिडिंग भाव में बदलाव का टिक साइज 50 पैसे से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति किलो किया जाना चाहिए। जबकि ट्रेडर्स इसमें केवल 50 पैसे की बढ़ोतरी करते एक रुपये प्रति किलो तय करना चाहते है। इसी गतिरोध के चलते 25 सितंबर से इलायची की नीलामी नहीं हो पा रही है। जबकि उत्पादक क्षेत्रों में दूसरी तुड़ाई शुरू होने से बोल्ड क्वालिटी के मालों की आवक बढ़ गई है। इसीलिए इलायची की कीमतों में लगातार गिरावट बनी हुई है। हालांकि उत्पादक क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण चालू सीजन में देश में इलायची की पैदावार में 15 से 18 फीसदी की कमी आने की आशंका है। सेमैक्स एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एम. बी. रुबारल ने बताया कि भारतीय इलायची का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 से 20 डॉलर प्रति किलो है जबकि ग्वाटेमाला का भाव 11 से 17 डॉलर प्रति किलो है। ग्वाटेमाला के पास इलायची का बकाया स्टॉक नहीं के बराबर है जबकि नई फसल की आवक नवंबर में बनेगी। ऐसे में वर्तमान में भारतीय इलायची की निर्यात मांग तो अच्छी है लेकिन नीलामी नहीं होने से निर्यातक नए निर्यात सौदे नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर के दौरान अभी तक करीब 1,000 से 1,200 टन इलायची का निर्यात हो चुका है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में मसाला बोर्ड ने निर्यात का लक्ष्य 3,000 टन का रखा है। अग्रवाल स्पाइसेज के पार्टनर अरुण अग्रवाल ने बताया कि चालू सीजन में इलायची की पैदावार में तो कमी आने की आशंका है लेकिन उत्पादक क्षेत्रों में करीब 3,000 से 3,500 टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में कुल उपलब्धता करीब 20,000 से 22,000 टन की ही बैठेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में महीने भर में इलायची की कीमतों में 15.1 फीसदी की गिरावट आई है। 17 सितंबर को नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में इलायची का भाव 1,060 रुपये प्रति किलो था जबकि बुधवार को भाव घटकर 899 रुपये प्रति किलो रह गया। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: