कुल पेज दृश्य

03 नवंबर 2012

जिंस एक्सचेंजों के कारोबारी समय में बदलाव

राष्ट्रीय स्तर के दो जिंस एक्सचेंजों मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने गैर-कृषि जिंसों के कारोबारी समय में 25 मिनट का इजाफा किया है और ऐसा बदलाव अमेरिकी कारोबारी समय में हुए फेरबदल के चलते किया गया है। बदलाव के बाद गैर-कृषि जिंसों का कारोबार (शाम वाले सत्र) रात में 11.55 तक किया जा सकेगा जबकि अभी यह समय 11.30 है। यह बदलाव 5 नवंबर से 9 मार्च 2013 तक प्रभावी होगा। सुबह का सत्र पहले की तरह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। शाम के सत्र के लिए क्लाइंट कोड मोडिफिकेशन के समय में भी बदलाव किया गया है। अब सोमवार से शुक्रवार तक क्लाइंट कोड मोडिफिकेशन की अनुमति शाम 5 से 5.15 तक होगी, जिसका कारोबार शाम 5 बजे तक होगा। रात में 11.55 तक हुए कारोबार के मामले में क्लाइंट कोड संशोधन की अनुमति 11.45 से 11.59 तक होगी। शनिवार को दिन में 2 से 2.15 तक सभी जिंसों में क्लाइंट कोड मोडिफिकेशन किया जा सकेगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: