कुल पेज दृश्य

20 दिसंबर 2012

चाय निर्यात में 20 फीसदी की गिरावट

देसी स्रोतों से कम उपलब्धता और ऊंची कीमतों के चलते मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में चाय निर्यात में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। चाय बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि पहली छमाही में अनुमानित तौर पर 818.5 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1026.2 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था। हालांकि इससे 1507.52 करोड़ रुपये हासिल हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1560.23 करोड़ रुपये हासिल हुए थे। इस तरह से पहली छमाही में प्रति किलो कीमतें 184.18 रुपये हासिल हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 152.04 रुपये रही थी। भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा चाय निर्यातक है और इससे आगे हैं केन्या, चीन और श्रीलंका। सितंबर में समाप्त पहली छमाही में देश में 6903.1 किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ क्योंकि उत्तर भारत में उत्पादन बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में 6886.7 किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था। हालांकि पूरे साल के उत्पादन में करीब 250 लाख किलोग्राम की कमी के आसार हैं (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: