कुल पेज दृश्य

08 दिसंबर 2012

गन्ना एसएपी बढऩे से महंगा होगा गुड़

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) 17 फीसदी बढ़ा दिया है, जिससे गुड़ महंगा हो सकता है। कारोबारियों का कहना है कि मकर संक्रांति तक गुड़ की मांग भी मजबूत रहेगी, इससे भी गुड़ में तेजी को सहारा मिलने की उम्मीद है। वर्तमान भाव गुड़ उत्पादन की लागत से काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए भारी तेजी की संभावना कम है। एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी मुजफ्फरनगर में महीने भर पहले 1,030 से 1,180 रुपये बिकने वाला गुड़ गुरुवार तक तो 950 से 1,060 रुपये प्रति कट्टा (40 किलोग्राम) बिक रहा था, लेकिन शुक्रवार को एसएपी बढऩे की खबर से अधिकतम भाव में 30 रुपये प्रति कट्टे की उछाल देखी गई। शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने सामान्य किस्म के गन्ने का एसएपी 40 रुपये बढ़ाकर 280 रुपये, अगैती और अनुपयुक्त किस्म का भाव भी 40 रुपये बढ़ाकर 290 व 275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: