कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2012

रबी में तिलहन, दलहन व गेहूं का बुवाई रकबा बढ़ा

दलहन व तिलहन फसलों का रकबा बढऩे से उत्पादन सुधरने की उम्मीद चालू सीजन के दौरान रबी फसलों जैसे गेहूं, तिलहन और दलहनों की बुवाई तेज हो गई है। इस वजह से इनका रकबा बढ़ गया है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू सीजन में देशभर में रबी फसलों की कुल बुवाई बढ़कर 482.14 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 469.73 लाख हैक्टेयर में हुई थी। चालू रबी में गेहूं की बुवाई बढ़कर 227.45 लाख हैक्टेयर में हो गई है जबकि पिछले साल इस समय तक 220.82 लाख हैक्टेयर में ही गेहूं की बुवाई हुई थी। बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी को देखते हुए चालू रबी में भी गेहूं का उत्पादन बढऩे का अनुमान है। सामान्यत: रबी में कुल 286.44 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई होती है। दलहनी फसलों की बुवाई भी चालू रबी में पिछले साल से बढ़ी है। अभी तक 121.22 लाख हैक्टेयर में दालों की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 120.60 लाख हैक्टेयर में दालों की बुवाई हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चने की बुवाई बढ़कर 83.04 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 79.40 लाख हैक्टेयर में चने की बुवाई हुई थी। चालू रबी सीजन में तिलहनों की बुवाई पांच लाख हैक्टेयर ज्यादा क्षेत्र में हो चुकी है। अभी तक चालू रबी में तिलहनों की कुल बुवाई 79 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक देशभर में 74 लाख हैक्टेयर में तिलहनों की बुवाई हुई थी। रबी तिलहनों की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 63.61 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 61.60 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई थी। इसी तरह से मूंगफली की बुवाई चालू रबी सीजन में बढ़कर 3.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 3.04 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई थी। सनफ्लॉवर की बुवाई चालू रबी में पिछले साल के 3.15 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 6.62 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। इसी तरह से मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में अभी तक 53.05 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक देशभर में 52.36 लाख हैक्टेयर में मोटे अनाजों की बुवाई हुई थी। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: