कुल पेज दृश्य

08 दिसंबर 2012

गेहूं, मोटे अनाज, तिलहनों की बुवाई तेज

रबी सीजन की फसलों का रकबा 420.63 लाख हैक्टेयर चालू सीजन में रबी फसलों गेहूं, मोटे अनाज और तिलहनों की बुवाई में तेजी आ गई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू सीजन में देशभर में रबी फसलों की कुल बुवाई बढ़कर 420.63 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 419.47 लाख हैक्टेयर में हुई थी। चालू रबी में गेहूं की बुवाई बढ़कर 183.35 लाख हैक्टेयर में हो गई है जबकि पिछले साल इस समय तक 181.67 लाख हैक्टेयर में ही गेहूं की बुवाई हुई थी। इसी तरह से मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में अभी तक 48.14 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक देशभर में 47.84 लाख हैक्टेयर में मोटे अनाजों की बुवाई हुई थी। चालू रबी सीजन में तिलहनों की बुवाई बढ़कर 71.94 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक देशभर में 71.40 लाख हैक्टेयर में तिलहनों की बुवाई हुई थी। रबी तिलहनों की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 60.55 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 59.60 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई थी। इसी तरह से मूंगफली की बुवाई चालू रबी सीजन में बढ़कर 3.23 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2.83 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई थी। सनफ्लॉवर की बुवाई चालू रबी में पिछले साल के 3.02 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 3.66 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। हालांकि दलहन की बुवाई पिछले साल की तुलना में एक लाख हैक्टेयर कम हुई है। दलहन की बुवाई चालू रबी में अभी तक 116.11 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 117.11 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। (Business Bahskar)

कोई टिप्पणी नहीं: