कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2013

चीनी उत्पादन घटकर रहेगा 2.4 करोड़ टन : पवार

कृषि मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में गन्ने की फसल घटने की आशंका के चलते अगले साल चीनी का उत्पादन घटकर 2.4 करोड़ टन रह सकता है। यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब चीनी के उत्पादन में गिरावट आएगी। चीनी वर्ष अक्टूबर से शुरू होता है। वर्ष 2011-12 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान देश में 2.6 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ था। हालांकि, इस साल चीनी उत्पादन 2.45 से 2.50 करोड़ टन रहने का अनुमान है। पवार ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'इस साल चीनी उत्पादन 2.45 करोड़ टन रहने का अनुमान है। अगले साल यह 2.4 करोड़ टन रहेगा।Ó उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे साल कम बारिश होने के चलते महाराष्ट्र में गन्ने की रोपाई अभी तक शुरू नहीं हुई है। स्थिति इतनी गंभीर है कि राज्य सरकार ने सिंचाई के बजाय पीने के लिए पानी बचाने का निर्णय किया है। पवार ने कहा कि चालू विपणन वर्ष (सितंबर-अक्तूबर) 2012-13 में महाराष्ट्र और उत्तर कर्नाटक को छोड़कर चीनी उत्पादन की स्थिति 'अच्छीÓ है। महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन कम रहने की संभावना है क्योंकि भारी मात्रा में गन्ने की फसल को चारे के तौर पर इस्तेमाल हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में स्थिति बेहतर है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: