कुल पेज दृश्य

28 मार्च 2013

रबी फसल की देरी से मक्का में तेजी के आसार

रबी मक्का की नई फसल की आवक में देरी होने से कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की संभावना है। दिल्ली बाजार में मंगलवार को मक्का के दाम 1,525-1,530 रुपये प्रति क्विंटल रहे। चालू रबी में मक्का की पैदावार तो पिछले से बढऩे का अनुमान तो है लेकिन मक्का में निर्यातकों की मांग से दाम बढ़ रहे हैं। गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि फरवरी में सर्दी बढऩे से रबी मक्का की फसल 15-20 दिन की देरी से आएगी जबकि खरीफ की आवक उत्पादक मंडियों में पहले की तुलना में कम हो गई है। इसीलिए मक्का की कीमतों में तेजी बनी हुई है। दिल्ली में मक्का की दैनिक आवक मध्य प्रदेश और राजस्थान से मात्र 4 से 5 ट्रकों की है जबकि मंगलवार को यहां इसके भाव बढ़कर 1,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। अप्रैल में आवक प्रभावित रहने से मौजूदा कीमतों में और भी 50-75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की संभावना है। बिहार की नौगछिया मंडी के थोक कारोबारी पवन अग्रवाल ने बताया कि ठंड पडऩे से मक्का की नई फसल की आवक 15 से 20 दिन की देरी से बनेगी। इसीलिए कोलकाता में मक्का के दाम बढ़कर 1,640-1,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। चालू सीजन में पैदावार तो ज्यादा होने का अनुमान है लेकिन नई फसल की आवक अप्रैल मध्य के बाद ही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल फसल अप्रैल में रबी मक्का की आवक के समय दाम घटकर 850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए थे लेकिन चालू सीजन में भाव 1,100-1,200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आने की संभावना नहीं है। बी एम इंडस्ट्रीज के प्रबंधक मदन लाल अग्रवाल ने बताया कि निर्यातक काकीनाड़ा बंदरगाह पहुंच 1,440-1,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सौदे कर रहे हैं। इसीलिए दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की मंडियों में मक्का के दाम तेज बने हुए हैं। हालांकि ऊंचे भाव में पोल्ट्री फीड और स्टार्च निर्माताओं की मांग कम हुई है। इसलिए भारी तेजी की संभावना तो नहीं है लेकिन अप्रैल में दाम तेज बने रह सकते हैं। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों में मक्का के दाम बढ़कर 1,320 से 1,340 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल महीने के वायदा अनुबंध में मक्का का भाव 18 मार्च को 1,303 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि मंगलवार को इसका भाव 1,324 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 खरीफ में मक्का की पैदावार बढ़कर 54.6 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 52.7 लाख टन की पैदावार हुई थी। (Business bhasakar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: