कुल पेज दृश्य

22 मार्च 2013

रबर बोर्ड से दखल का एटमा ने किया आग्रह

वाहन टायर विनिर्माता संघ (एटमा) ने घरेलू प्राकृतिक रबर बाजार में आपूर्ति की कमी दूर करने के लिए रबर बोर्ड से तुरंत दखल देने का आग्रह किया है। प्राकृतिक रबर की टैपिंग के सुस्त सीजन की शुरुआत के साथ ही टायर उद्योग को घरेलू बाजार में रबर, विशेष रूप से आईएसएनआर (इंडियन स्टैंडर्ड नैचुरल रबर) की कम उपलब्धता का सामना करना पड़ रहा है। रबर बोर्ड को भेजे पत्र में एटमा ने कहा है कि डीलरों के पास उपलब्धता सीमिति है और उत्पादकों की ओर से आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे उत्पादकों से अंतिम उपयोग करने वाले उद्योगों तक इस जिंस का सुचारू प्रवाह नहीं हो रहा है। पिछले करीब तीन महीनों तक घरेलू बाजार में प्राकृतिक रबर की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों से कम थीं, लेकिन अब यह आगे निकलने लगी हैं। इस समय आरएसएस4 की कीमत 162 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एसएमआर 20 (स्टैंडर्ड मलेशियन रबर) की कीमतें 157 रुपये और 146 रुपये हैं। एटमा के महानिदेशक राजीव बुधराजा ने कहा, 'आपूर्ति की समस्या इसलिए जटिल हो रही है क्योंकि घरेलू कीमतें बढऩी शुरू हो गई हैं और अंतरराष्ट्रीय कीमतों से ऊपर चली गई हैं। आमतौर पर जब कीमतों में बढ़त का रुझान होता है तो उत्पादक ऊंची कीमत की उम्मीद में इस जिंस को रोके रखते हैं, जिससे आपूर्ति समस्या पैदा होती है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: