कुल पेज दृश्य

30 अप्रैल 2013

पंजाब-हरियाणा से केंद्रीय पूल में गेहूं खरीद घटने के आसार

सरकारी खरीद पंजाब में 10 फीसदी और हरियाणा में 20 फीसदी घटने का अनुमान नतीजा - मार्च-अप्रैल में बारिश व कम तापमान से गेहूं फसल पर असर खरीद सीजन पंजाब में 140 लाख टन लक्ष्य के विपरीत 125 लाख टन खरीद संभव हरियाणा में 87 लाख टन की बजाय 70 लाख टन गेहूं खरीद का अनुमान गेहूं की उत्पादकता घटने के चलते इस साल पंजाब व हरियाणा से केंद्रीय पूल में गेहूं की खरीद घटने के आसार हैं। पंजाब में गेहूं की खरीद लक्ष्य से 10 फीसदी और हरियाणा में 20 फीसदी घटने की संभावना है। हालांकि बंपर फसल की उम्मीद में सरकारी खरीद एजेंसियों ने चालू रबी सीजन दौरान पंजाब में 140 लाख टन और हरियाणा में 87 लाख टन गेहूं खरीदने की तैयारियां की थी लेकिन पंजाब में खरीद घटकर 125 लाख टन और हरियाणा में 70 लाख टन रहने की संभावना है। 2012 के रबी सीजन में पंजाब में 129 और हरियाणा में 70 लाख टन गेहूं की खरीद केंद्रीय पूल के लिए की गई थी। हरियाणा में अभी तक केंद्रीय पूल के लिए 51 लाख टन और पंजाब में 60 लाख टन गेहूं की खरीदारी हो चुकी है। कृषि विभाग का कहना है कि गेहूं की फसल पकने के समय मार्च और अप्रैल में हुई बारिश के चलते इस साल गेहूं की उत्पादकता घटी है। पंजाब के कृषि विभाग के निदेशक मंगल सिंह संधु का कहना है कि पिछले रबी सीजन दौरान पंजाब में प्रति हैक्टेयर औसतन 50.97 क्विंटल गेहूं की उपज रही थी, जबकि चालू रबी सीजन में यह घटकर 47 क्विंटल प्रति हैक्टेयर रहने का अनुमान है। हालांकि प्रदेश में गेहूं का रकबा पिछले रबी सीजन के बराबर 35.12 लाख हैक्टेयर है। उधर, हरियाणा में भी प्रतिकूल मौसम के चलते गेहूं का उत्पादन घटने के आसार हैं। हालांकि रकबा पिछले साल के बराबर 25 लाख हैक्टेयर रहा। लेकिन इस राज्य में गेहूं की उत्पादकता पिछले साल के 52 क्विंटल से घटकर 49 क्विंटल प्रति हैक्टेयर रहने का अनुमान है। हरियाणा कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक आर. एस. सोलंकी के मुताबिक गेहूं की फसल पकने के समय वर्षा और तापमान में कमी के चलते गेहूं के दाने वजन में हल्के रह गए हैं, जिसके चलते उत्पादकता घटी है। पैदावार कम होने से केंद्रीय पूल में पंजाब व हरियाणा से गेहूं की खरीद भी घटने से सरकारी एजेंसियों पर गेहूं खरीद का दबाव कुछ कम होगा। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चालू रबी सीजन में पंजाब से 140 लाख टन गेहूं खरीदारी के प्रबंध किए गए हैं। गेहूं की उत्पादकता घटने से पंजाब से 125 लाख टन गेहूं खरीद की संभावना है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: