कुल पेज दृश्य

14 मई 2013

आज से ग्वार सीड, ग्वार गम की वायदा ट्रेडिंग

ग्वार वायदा में फिर से ट्रेडिंग शुरू होने वाली है। एमसीएक्स पर आज से ग्वार वायदा में कारोबार शुरू हो जाएगा। एमसीएक्स पर ग्वार में कारोबार के लिए जून, जुलाई, अक्टूबर और नवंबर वायदा मौजूदा रहेगा। कमोडिटी मार्केट रेगुलेटर एफएमसी ने ग्वार वायदा की ट्रेडिंग दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। दरअसल, ग्वार में जोरदार सट्टेबाजी के चलते ग्वार के वायदा कारोबार पर रोक लगाई गई थी। एफएमसी ने कई अहम बदलाव के साथ ग्वार वायदा को मंजूरी दी है। लिहाजा नए नियमों के तहत कमोडिटी एक्सचेंजों पर आज से ग्वार वायदा में कारोबार शुरू हो सकेगा। नए नियमों के तहत पोजिशन लिमिट की 75 फीसदी होल्डिंग वाले क्लाइंट पर एक्सचेंज खास नजर रखेंगे। वहीं मेंबर्स को ग्वार वायदा में लगने वाले फंड का सोर्स बताना होगा। ग्वार सीड के सारे वायदा में मेंबर्स की पोजिशन लिमिट 12,000 टन होगी। वहीं ग्वार गम के सारे वायदा में मेंबर्स की पोजिशन लिमिट 3,000 टन होगी। ग्वार वायदा में 10 फीसदी की शुरुआती मार्जिन देनी होगी। कीमतों में भारी उठापटक होने पर 30-70 फीसदी तक स्पेशल मार्जिन संभव है। एफएमसी चेयरमैन रमेश अभिषेक ने कहा कि इस बार ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिनसे कीमतों में उठापटक के लिए सट्टेबाजी की गुंजाइश बेहद कम रहेगी। और पूरे कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: