कुल पेज दृश्य

01 मई 2013

गेहूं खरीद लक्ष्य घटाएगी सरकार!

निजी कारोबारियों द्वारा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से खरीद बढ़ाने के कारण 2013-14 में सरकार गेहूं खरीद का लक्ष्य 40 लाख टन घटाकर करीब 4 करोड़ टन कर सकती है। हालांकि इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडार जरूरी मात्रा से तीन गुना ज्यादा है। एक अप्रैल से शुरू हुए फसल विपणन वर्ष 2013-14 में सरकार ने किसानों से करीब 4.4 करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया था। यह लक्ष्य पिछले साल की वास्तविक खरीद 3.8 करोड़ टन से करीब 60 लाख टन ज्यादा है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बंपर पैदावार की वजह से लक्ष्य बढ़ाया गया था। खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस साल निजी कारोबारी सीधे किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं और सरकार के कदम बढ़ाने का इंतजार नहीं कर रहे हैं। इससे केंद्रीय भंडार के लिए उम्मीद से कम खरीद हो सकती है।Ó उन्होंने यह भी कहा कि करीब 1 करोड़ टन गेहूं के निर्यात को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और जरूरत पडऩे पर सरकार केंद्रीय भंडार से और गेहूं के निर्यात पर विचार कर सकती है। थॉमस ने कहा, 'पहले हमें निर्यात के लिए कुल आवंटित मात्रा का निर्यात करना होगा और उसके बाद इसे बढ़ाने पर विचार करेंगे।Ó सरकार ने सबसे पहले केंद्रीय भंडार से 45 लाख टन गेहूं के निर्यात को मंजूरी दी थी और उसके बाद 50 लाख टन की और स्वीकृति दी गई। मंत्री ने कहा, 'हम निजी कारोबारियों को दूसरे लॉट से गेहूं निर्यात के लिए और अधिक समय देने के बारे में विचार कर सकते हैं।Ó सरकार के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियां पिछले सप्ताह तक 2,10,195 टन गेहूं खरीद चुकी हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि तक 5,02,337 टन गेहूं की खरीद हुई थी। मध्य प्रदेश में सरकारी एजेंसियों ने पिछले सप्ताह तक करीब 46.5 लाख टन गेहूं खरीदा है, जबकि पिछले साल इस समय तक 38.5 लाख टन की खरीद की थी। थॉमस ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में राज्य सरकारों के भारी कर लगाने से वहां निजी कारोबारी सक्रिय नहीं हैं। पंजाब में गेहूं खरीद पर करीब 14.5 फीसदी और हरियाणा में 11.5 फीसदी कर लगता है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 9 फीसदी और मध्य प्रदेश में 4.7 फीसदी है। अधिकारियों ने कहा कि विपणन वर्ष 2013-14 के दौरान देशभर में सरकार आज तक 1.94 करोड़ टन गेहूं की खरीद चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.89 करोड़ टन गेहूं खरीदा गया था। इसमें सबसे ज्यादा खरीद पंजाब से हुई है, जहां रविवार तक केंद्रीय एजेंसियों ने करीब 88.9 लाख टन गेहूं खरीदा है। यह पिछले साल की समान अवधि तक की खरीद 75.6 लाख टन से ज्यादा है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: