कुल पेज दृश्य

06 जून 2013

आयात शुल्क बढ़ने के बाद सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने पर आयात शुल्क को बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद स्टाकिस्टों की जोरदार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। सोने की कीमतें 430 रुपये की तेजी के साथ 28,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा भारत में सोने की रिकार्ड तिमाही मांग की भविष्यवाणी करने के दौर में रिकार्ड चालू खाते का घाटा रोकने के लिए सरकार ने सोने के आयात शुल्क को छह प्रतिशत से बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दिया है, जिससे कारोबारी धारणा में मजबूती आई। विदेशी बाजारों में डालर के मजबूत होने के कारण वहां मजबूती के रुख तथा निवेशकों द्वारा अपना धन लड़खड़ाते शेयर बाजार से निकालकर सर्राफा बाजार में लगाने के कारण कारोबारी धारणा में आगे और मजबूती आई। अमेरिका में रोजगार की स्थिति ठीक न होने की एक रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत हो गया। एक निजी फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में अमेरिकी कंपनियों ने अनुमान से कम लोगों की भर्तियां कीं इससे यह अटकल लगाई जा रही है कि फेडरल रिजर्व अभी सरकारी बांडों की खरीद का कार्यक्रम जारी रखेगा ताकि अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ाया जा सके। (Z-news)

कोई टिप्पणी नहीं: