कुल पेज दृश्य

29 जुलाई 2013

नए सीजन में चावल की सरकारी खरीद बढ़ेगी

अक्टूबर से शुरू होने वाले सीजन में 400 लाख टन खरीद के आसार नए खरीफ विपणन सीजन 2013-14 (अक्टूबर से सितंबर) में चावल की सरकारी खरीद 400 लाख टन से ज्यादा होने का अनुमान है। चालू खरीफ विपणन सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक 338.15 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है। खाद्य मंत्रालय ने नए खरीफ विपणन सीजन में चावल की खरीद के लिए प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों के खाद्य सचिवों की 31 जुलाई को दिल्ली में बैठक बुलाई है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों के खाद्य सचिवों की 31 जुलाई को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता खाद्य सचिव करेंगे। बैठक में राज्यों की मांग के हिसाब से चावल की सरकारी खरीद का अग्रिम लक्ष्य तय किया जाएगा। चालू खरीफ विपणन सीजन 2012-13 में एमएसपी पर अभी तक 338.15 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई है, जबकि खरीद का लक्ष्य 401 लाख टन का था। चावल की सरकारी खरीद अभी जारी है तथा उम्मीद है कि खरीद 345 लाख टन तक पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चावल की पैदावार में कमी आने के कारण चालू खरीफ में चावल की खरीद तय लक्ष्य से कम हुई है। उन्होंने बताया कि चालू खरीफ में मौसम फसल अनुकूल चल रहा है तथा धान की रोपाई भी चालू खरीफ में बढ़कर 196.38 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 184.24 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। ऐसे में चावल की पैदावार में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी होने का अनुमान है इसलिए चावल की सरकारी खरीद खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में 400 लाख टन से ज्यादा होने का अनुमान है। अक्टूबर से शुरू होने वाले नए खरीफ विपणन सीजन 2013-14 के लिए केंद्र सरकार ने कॉमन ग्रेड चावल के एमएसपी में 60 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,310 रुपये और ग्रेड-ए के एमएसपी में 65 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,345 रुपये प्रति क्विंटल तय किए गए हैं। केंद्रीय पूल में पहली जुलाई को 739.05 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक जमा है, इसमें 315.08 लाख टन चावल और 423.97 लाख टन गेहूं है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: