कुल पेज दृश्य

30 अगस्त 2013

सोना वायदा पर मार्जिन बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने देश में सभी एक्सचेंजों पर सोने के वायदा कारोबार पर शुरआती मार्जिन अनुबंध मूल्य के 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। मार्जिन की बढ़ी दरें 2 सितंबर से लागू होंगी। एफएमसी के निर्देश में कहा गया है कि सभी एक्सचेंजों को सोने के अनुबंधों पर अनुबंध मूल्य के 5 प्रतिशत के हिसाब से मार्जिन लगाने का निर्देश दिया जाता है। कीमतों में मौजूदा उतार-चढ़ाव के मद्देनजर आयोग ने राष्ट्रीय एक्सचेंजों पर अगले आदेश तक सोने, चांदी, ब्रेंट कच्चे तेल, कच्चे तेल तथा प्राकतिक गैस अनुबंधों पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त मार्जिन लगाने का फैसला किया है। वायदा बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोना 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,438 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में शुक्रवार को दिसंबर अनुबंध का सोना 193 रुपये या 0.57 फीसदी के नुकसान से 33,438 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 12 लाट के लिए कारोबार हुआ। (Live Hindustan)

कोई टिप्पणी नहीं: