कुल पेज दृश्य

19 अगस्त 2013

एनएसईएल के प्लान पर एफएमसी को भरोसा नहीं

कमोडिटी रेगुलेटर, फॉर्वर्ड मार्केट कमीशन यानी एफएमसी ने एनएसईएल के सेटलमेंट प्लान पर फिलहाल अपनी रजामंदी दे दी है। हालांकि उसे एक्सचेंज के खातों की विश्वसनीयता पर गंभीर संदेह है। स्पॉट एक्सचेंज एनएसईएल में निवेशकों के 5600 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। एनएसईएल ने 14 अगस्त को निवेशकों के पैसे वापस करने का प्लान सौंपा था। हलांकि एफएमसी ने साफ किया है कि वो अभी एनएसईएल के प्लान से संतुष्ट नहीं है। एफएमसी का कहना है कि एनएसईएल के वादों पर भरोसा करना मुश्किल है। एक्सचेंज को जल्द से जल्द सेटलमेंट पूरा करना होगा। एक्सचेंज ने 100 फीसदी कोलेट्रल की बात कही थी लेकिन वो अब कहां है। एफएमसी के मुताबिक पैसा कहीं से आए या न आए, एक्सचेंज को हर हालत में सेटलमेंट करना होगा। एफएमसी ने खरीदारों की बकाया राशि, पोस्ट डेटेड चेक और बैंक गारंटी की जानकारी मांगी है और कहा है कि पैसा नहीं देने वालों को एक्सचेंज तुरंत डिफॉल्टर घोषित करे और इसकी जानकारी दे। एफएमसी के मुताबिक एक्सचेंज ने एफएमसी को गई बार गलत जानकारियां दी, इससे एनएसईएल की विश्वसनीयता पर शक होता है। एक्सचेंज को 7 दिन के भीतर अलग से ऑडिटर नियुक्त करना होगा। एक्सचेंज एस्क्रो एकाउंट की नियमित जानकारी आयोग को बताए और फिलहाल मौजूदा सेटलमेंट प्लान के साथ एक्सचेंज जल्द से जल्द पेमेंट करे। इस बीच एनएसईएल के निवेशकों ने एनएसईएल के प्रोमोटर जिग्नेश शाह और एमसीएक्स के एमडी जोसेफ मैसी से मुलाकात की। निवेशकों के मुताबिक जिग्नेश शाह ने भरोसा दिलाया है कि वो निवेशकों का पूरा पैसा वापस करेंगे। इसके साथ ही जिग्नेश शाह ने पूरे भुगतान संकट से निपटने के लिए निवेशकों से सहयोग करने को कहा है। इसके अलावा एनएसईएल ने पूरे मामले में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से दखल देने को कहा है। (Moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: