कुल पेज दृश्य

13 अगस्त 2013

खाद्य मंत्री बोले, चीनी पर नहीं बढ़ेगी इंपोर्ट ड्यूटी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि चीनी इंपोर्ट पर अब ड्यूटी नहीं बढ़ाई जाएगी। खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि चीनी इंपोर्ट ड्यूटी में किसी तरह की बढ़ोतरी करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सरकार चीनी एक्सपोर्ट पर किसी तरह की रियायत देने की तैयारी में भी नहीं है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार से बढ़ते इंपोर्ट को कम करने के लिए घरेलू चीनी मिलों ने सरकार से इसके इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 40 फीसदी करने की मांग की थी। साथ ही चीनी के एक्सपोर्ट पर रियायत देने की भी मांग की गई थी। फिलहाल चीनी के इंपोर्ट पर 15 फीसदी की ड्यूटी देनी पड़ती है। (IBN Khabar)

कोई टिप्पणी नहीं: