कुल पेज दृश्य

26 अगस्त 2013

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में जोरदार तेजी

सोने और चांदी में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर चांदी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 54,000 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 31,900 रुपये पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी तक टूटा है, जबकि चांदी में 1 फीसदी की तेजी आई है। कमजोर रुपये से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि सोने के वॉल्यूम में भारी गिरावट दर्ज हुई है। अबतक 10,000 लॉट से भी कम में कारोबार हुआ है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 6,880 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 228 रुपये के ऊपर निकल गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-0.8 फीसदी की तेजी आई है। कॉपर 0.7 फीसदी चढ़कर 478 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, निकेल में 0.6 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 4,800 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं ग्वार गम 4 फीसदी की उछाल के साथ 13,250 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर गुड करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,200 रुपये के नीचे आ गया है। मक्के के सितंबर वायदा में 1.7 फीसदी, जबकि अक्टूबर वायदा में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एनसीडीईएक्स पर चने का अक्टूबर वायदा करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 3,235 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सोयातेल का अक्टूबर वायदा करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 680 रुपये के करीब पहुंच गया है।a (Moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: