कुल पेज दृश्य

31 अगस्त 2013

सस्ता गेहूं भी नहीं खरीद रहे हैं फ्लोर मिलर्स

आर एस राणा नई दिल्ली | Aug 28, 2013, 09:33AM IST कोताही - एफसीआई ने स्माल ट्रेडर्स के लिए 2.45 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की, इसमें से केवल 18,640 टन गेहूं की ही बिक्री हुई केंद्रीय पूल से सस्ता गेहूं लेने में भी रोलर फ्लोर मिलर्स कोताही बरत रहे हैं। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने स्माल ट्रेडर्स के लिए 2.45 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की हुई है इसमें से केवल 18,640 टन गेहूं की ही बिक्री हुई है। बल्क कंज्यूमर ने इस दौरान 20,300 टन गेहूं की ही खरीद की है। एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि दिल्ली में स्माल ट्रेडर्स के लिए गेहूं का बिक्री भाव 1,538 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि खुले बाजार में दाम 1,580-1,590 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। इसके बावजूद गेहूं का उठाव नहीं के बराबर हो रहा है। दिल्ली में 10,000 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी गई थी लेकिन इसमें से केवल 1,098 टन गेहूं की बिक्री ही हुई। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने स्माल ट्रेडर्स को 10 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया था इसमें से निगम ने 2.45 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है जिसमें से स्माल ट्रेडर्स ने केवल 18,640 टन गेहूं ही खरीदा है। अन्य राज्यों-जम्मू-कश्मीर में 4,905 टन, गोवा में 4,329 टन, तमिलनाडु में 3,057 टन, कर्नाटक में 1,833 टन, महाराष्ट्र में 1,638 टन और केरल में 1,080 टन गेहूं की ही बिक्री हुई है। खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बल्क कंज्यूमर के लिए केंद्र सरकार ने 90 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया था। मध्य जुलाई में एफसीआई ने इसकी बिक्री शुरू की थी लेकिन बल्क कंज्यूमर ने अभी तक केवल 20,300 टन गेहूं की ही खरीद की है। इसमें से हरियाणा से 7,750 टन और पंजाब से 12,550 टन गेहूं की बिक्री हुई है। इसका औसत बिक्री भाव 1,500.42 से 1,500.47 रुपये प्रति क्विंटल है। दिल्ली स्थित एक रोलर फ्लोर मिल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफसीआई से गेहूं की खरीद पर मिलर्स को करीब 50 से 60 रुपये प्रति क्विंटल (परिवहन, लोडिंग, अनलोडिंग आदि) का खर्च आ जाता है जबकि खुले बाजार से गेहूं की खरीद सस्ती पड़ रही है इसीलिए स्माल ट्रेडर्स भी गेहूं की खरीद नहीं कर रहे हैं। ओएमएसएस के तहत बल्क कंज्यूमर के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा से गेहूं की बिक्री के लिए निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और आंध्रप्रदेश की फ्लोर मिलें पंजाब और हरियाणा से गेहूं की खरीद करती है तो उन्हें परिवहन लागत ज्यादा आ रही है इसलिए ओएमएसएस के तहत भी उठाव नहीं के बराबर हो रहा है। (Business bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: