कुल पेज दृश्य

23 सितंबर 2013

नई फसल आने से प्याज की कीमत में नरमी

थोक बाजार में नए प्याज की खेप पहुंचने से दिल्ली में खुदरा बाजारों में आज प्याज की कीमत 10 रुपये घटकर 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आ गई। कर्नाटक से नए फसल की आवक बढऩे से आने वाले दिनों में दाम और घटने की संभावना है। राष्ट्रीय वानकी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूर के थोक बाजार में पिछले सप्ताह के मुकाबले प्याज की आवक 50 फीसदी बढ़कर 76,266 क्विंटल हो गई थी। व्यापारियों ने कहा कि अफगानिस्तान से वाघा सीमा के जरिए बाजार में प्याज की आवक बढऩे से भी प्याज की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हुई है। प्याज मर्चेन्ट व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराज ने कहा, 'बेंगलूर की मंडी से आजादपुर की मंडी में प्याज की नई फसल की आपूर्ति सुधरने के कारण कीमतें 10 रुपये प्रति किग्रा घटकर 45-50 रुपये प्रति किग्रा तक आ गई हैं।' उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह के मुकाबले आपूर्ति में करीब 30 फीसदी का सुधार हुआ है जहां पिछले सप्ताह के 9,000 क्विंटल की औसत आवक के मुकाबले आज बाजार में करीब 12,000 क्विंटल प्याज पहुंचा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: