कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2013

पीक सीजन में भी रबर सस्ती नहीं होगी

आर एस राणा नई दिल्ली | Sep 06, 2013, 00:02AM IST विदेश में नेचुरल रबर के दाम बढऩे से आयात ठप जबकि घरेलू औद्योगिक मांग बढ़ेगी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल रबर की कीमतों में महीनेभर में 18.6 फीसदी की तेजी आकर गुरुवार को बैंकाक में भाव 178 रुपये प्रति किलो (भारतीय मुद्रा में) हो गए। इस दौरान रुपये के मुकाबले डॉलर में भी भारी तेजी आई है। इससे नेचुरल रबर का आयात लगभग बंद हो गया है। अप्रैल से जुलाई के दौरान नेचुरल रबर के उत्पादन में 18.6 फीसदी की कमी आकर कुल उत्पादन 1.96 लाख टन का हुआ है। ऐसे में सितंबर महीने से शुरू हुए नेचुरल रबर के पीक सीजन में भी कीमतें घटने की संभावना नहीं है। विनको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एम एल गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल रबर की कीमतों में आई तेजी के साथ ही डॉलर मजबूत होने से आयात लगभग बंद हो गया है। चालू खरीफ में मानसूनी वर्षा अच्छी हुई है इसलिए ऑटो उद्योग की मांग में तेजी आने की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में नेचुरल रबर में टायर कंपनियों की मांग भी बढ़ेगी। हालांकि चालू महीने से नेचुरल रबर के उत्पादन का सीजन शुरू हो गया है तथा अक्टूबर महीने में टैपिंग ज्यादा होने से उत्पादन तो बढ़ेगा, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए नेचुरल रबर की मौजूदा कीमतों में और भी 10 से 12 रुपये प्रति किलो की तेजी आने की संभावना है। रबर मर्चेंट्स एसोसिएशन के सचिव अशोक खुराना ने बताया कि नेचुरल रबर के प्रमुख उत्पादक राज्य केरल में चालू खरीफ में मानसूनी वर्षा ज्यादा होने से नेचुरल रबर का उत्पादन कम हुआ है, साथ ही रबर के बागानों को नुकसान भी हुआ है। हालांकि इस समय टायर कंपनियों की मांग कमजोर है लेकिन जैसे ही टायर कंपनियों की मांग बढ़ेगी, नेचुरल रबर की कीमतों में तेजी आनी तय है। कोट्टायम में गुरुवार को नेचुरल रबर का भाव बढ़कर 182-186 रुपये प्रति किलो हो गया। इस दौरान बैंकाक में नेचुरल रबर का दाम बढ़कर 178 रुपये प्रति किलो हो गया जबकि महीने भर पहले बैंकाक में भाव 149-150 रुपये प्रति किलो था। रबर बोर्ड के अनुसार जुलाई महीने में नेचुरल रबर का उत्पादन घटकर 46,000 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जुलाई महीने में 68,000 टन का उत्पादन हुआ था। जुलाई महीने में नेचुरल रबर की खपत 82,500 टन की हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: