कुल पेज दृश्य

18 अक्तूबर 2013

महंगाई की चिंता में सिर्फ 50 बढ़ा गेहूं का एमएसपी

अनदेखी - न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने में कृषि मंत्रालय की नहीं चली विरोध - गेहूं के एमएसपी में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,400 रुपये, चने के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,100 रुपये और सरसों के एमएसपी में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, इससे किसानों में रोष है केंद्र सरकार ने महंगाई को देखते हुए रबी विपणन सीजन 2014-15 के लिए गेहूं, चना और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में मामूली बढ़ोतरी की है। गेहूं के एमएसपी में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,400 रुपये, चने के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,100 रुपये और सरसों के एमएसपी में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इससे किसानों में भारी रोष है तथा भारतीय किसान यूनियन इसके विरोध में आंदोलन की तैयारी कर रही है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,350 रुपये से बढ़ाकर 1,400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर गेहूं के एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है तथा कृषि मंत्रालय की सिफारिशों को दरकिनार किया गया है। कृषि मंत्रालय ने लागत में हुई बढ़ोतरी के आधार पर गेहूं के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,450 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की थी। भारतीय किसान यूनियन, पंजाब के अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि डीजल, खाद, कीटनाशक और बीज की कीमतों में सालभर में भारी बढ़ोतरी हुई है, इसके एवज में गेहूं के एमएसपी में मात्र 50 रुपये की मामूली बढ़ोतरी कर सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। भारतीय किसान यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन करेगी, तथा जल्द ही दिल्ली में बैठक कर आंदोलन की तारीख तय की जायेगी। कृषि मंत्रालय दलहन और तिलहनों की घरेलू पैदावार बढ़ाकर आयात बिल में कमी करना चाहता है लेकिन सरकार ने इनके एमएसपी में भी मामूली बढ़ोतरी की है। रबी दलहन की प्रमुख फसल चने के एमएसपी में मात्र 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,100 रुपये और तिलहन की प्रमुख फसल सरसों के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। हालांकि कृषि मंत्रालय ने इनके एमएसपी में क्रमश: 200-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। मसूर के एमएसपी में भी मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दाम 2,950 रुपये प्रति क्विंटल तय किए है। सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर मोटे अनाजों की प्रमुख फसल जौ के एमएसपी में 120 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किए गए है जबकि सनफ्लॉवर के एमएसपी को 200 रुपये बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: