कुल पेज दृश्य

31 अक्तूबर 2013

निर्यात मांग से बासमती धान में और तेजी संभव

आर एस राणा नई दिल्ली | Oct 31, 2013, 00:17AM IST दस दिनों में पूसा 1121 के दाम 25 फीसदी बढ़कर 3900-400 रुपये प्रति क्विंटल बासमती चावल में निर्यात मांग अच्छी होने से धान की कीमतों में तेजी बनी हुई है। उत्पादक मंडियों में पिछले दस दिनों में पूसा-1121 बासमती धान की कीमतों में 20 से 25 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,900 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त) के दौरान बासमती चावल का निर्यात मात्रा के हिसाब से 16.6 फीसदी और मूल्य के हिसाब से 18.24 फीसदी तक बढ़ चुका है। खुरानिया एग्रो के प्रबंधक रामविलास खुरानिया ने बताया कि बासमती चावल में निर्यात मांग अच्छी बनी हुई है, जिससे धान के भाव बढ़ रहे हैं। पिछले दस दिनों में पूसा-1,121 बासमती धान की कीमतों में 800 रुपये की तेजी आकर भाव 3,900-4,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। बासमती नं. वन धान की कीमतें बढ़कर 5,500 रुपये और डुप्लीकेट बासमती धान की कीमतें बढ़कर 3,700 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। बासमती चावल का पुराना स्टॉक कम है जबकि निर्यात मांग अच्छी है, ऐसे में आगामी दिनों में बासमती धान की मौजूदा कीमतों में और भी 800 से 1,000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की संभावना है। हरियाणा की कैथल मंडी में बासमती धान की आवक बढ़कर एक लाख बोरी की हो गई है। एपीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त) के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 16.6 फीसदी की तेजी आकर कुल निर्यात 17.50 लाख टन का हो चुका है। पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात 15 लाख टन का हुआ था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दौरान मूल्य के लिहाज से बासमती चावल के निर्यात में 18.24 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 14,452.47 करोड़ रुपये का हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,223.22 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था। श्री बालाजी राइस ट्रेडर्स के प्रबंधक विनय अग्रवाल ने बताया कि बासमती चावल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। पूसा-1,121 बासमती चावल सेला का भाव बढ़कर बुधवार को 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। पूसा नं. वन बासमती चावल का भाव बढ़कर 10,000 रुपये और डुप्लीकेट बासमती चावल का भाव बढ़कर 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। रमेश कुमार एंड कंपनी के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि नरेला मंडी में बासमती धान की आवक बढ़कर एक लाख बोरी और नजफगढ़ मंडी में 25,000 बोरियों की हो गई है। मंडी में पूसा-1,121 बासमती धान का भाव बढ़कर 3,900 रुपये और डुप्लीकेट बासमती का भाव बढ़कर 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: