कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2013

रुपया 37 पैसे मजबूत होकर 62.50 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज अच्छी तेजी देखी गई और रुपया 37 पैसे मजबूत होकर 62.50 पर बंद हुआ। आज दिन के कारोबार में ही रुपये ने डॉलर के मुकाबले 62.50 का स्तर छू लिया था और ये इसी स्तर पर बंद हुआ। वहीं आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 62.65 पर खुला था। एंजेल कमोडिटीज के अनुज गुप्ता का कहना है कि रुपये में आगे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि आज दिन के कारोबार में रुपया 62.39 तक मजबूत होने के बावजूद 62.50 पर बंद हुआ लेकिन अभी भी रुपये में तेजी का ही रुख बना हुआ है। इस हफ्ते जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं और अगर ये अच्छे आते हैं तो रुपये को और भी सहारा मिल सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 62 तक के स्तर देखे जा सकते हैं और अगर रुपया 62 के नीचे जाता है तो 61.75 रुपये तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं। (Hindi.Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: