कुल पेज दृश्य

28 नवंबर 2013

गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान

आर एस राणा नई दिल्ली | Nov 28, 2013, 01:22AM IST विभिन्न राज्यों में गेहूं की बुवाई पिछले साल से कहीं ज्यादा : कृषि आयुक्त चालू रबी में अनुकूल मौसम से गेहूं की बुवाई पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। देशभर में जलाशय पानी के भरे हुए हैं जबकि सितंबर-अक्टूबर महीने में हुई बारिश से समय पर बुवाई करने में मदद मिली है। मध्य प्रदेश में चालू रबी में सीजन गेहूं की पिछले साल से ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में चालू रबी में देश में गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है। कृषि आयुक्त डॉ. जे एस संधू ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू रबी में गेहूं की बुवाई बढ़कर 127.47 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 101.64 लाख हैक्टेयर में हुई थी। चालू रबी में गेहूं की समय से हो रही है, जिससे फसल को पकने के लिए पूरा समय मिलेगा। इससे प्रति हैक्टेयर उत्पादकता ज्यादा होगी। उन्होंने बताया कि जलाशयों में पानी पूरा भरा हुआ है साथ ही सितंबर-अक्टूबर में हुई बारिश फसल की बुवाई के लिए अनुकूल रही है। ऐसे में चालू रबी में गेहूं की कुल बुवाई पिछले साल से ज्यादा ही होने की संभावना है। इसलिए चालू रबी में गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में चालू रबी में गेहूं की बुवाई पिछले साल से ज्यादा होगी। वैसे भी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में बुवाई पिछले साल से आगे चल रही है। अभी तक मध्य प्रदेश में 25.54 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 20.43 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। अन्य राज्यों में हरियाणा में गेहूं की बुवाई पिछले साल के 13.05 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 15.40 लाख हैक्टेयर में, पंजाब में पिछले साल के 23.72 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 25.40 लाख हैक्टेयर में, उत्तर प्रदेश में 30.35 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 43.20 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा में खरीफ में बासमती धान की बुवाई ज्यादा हुई थी, जिसकी कटाई लेट होती है। अत: इन राज्यों में गेहूं की कुल बुवाई पिछले साल की तुलना में बढऩे का अनुमान है। मध्य प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारें पिछले दो सालों से गेहूं की सरकारी खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अलग से किसानों को बोनस दे रही है, जिससे इन राज्यों के किसान गेहूं की बुवाई को तरजीह दे रहे हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2011-12 में देश में गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार 948.8 लाख टन की हुई थी जबकि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 में गेहूं का उत्पादन 924.6 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: