कुल पेज दृश्य

07 नवंबर 2013

खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढऩे के आसार

आर एस राणा नई दिल्ली | Nov 07, 2013, 09:22AM IST प्रस्ताव - कृषि मंत्रालय ने किसानों के हित में शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव किया विदेशी सप्लाई चालू तेल वर्ष के पहले 11 माह में खाद्य तेलों का आयात 5.46 फीसदी बढ़ा इस अवधि में कुल 96.56 लाख टन का खाद्य तेलों का आयात हुआ पिछले साल इस अवधि में 91.56 लाख टन का आयात हुआ था देश में 20.68 लाख टन रिफाइंड खाद्य तेलों का आयात किया गया खाद्य मंत्रालय के कैबिनेट नोट में कृषि मंत्रालय की सिफारिशों को तरजीह खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी के लिए एक कैबिनेट नोट तैयार हो रहा है जिसमें कृषि मंत्रालय की सिफारिशों को तरजीह मिलेगी। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार हो रहे इस नोट में खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों के रुख के आधार पर किया जाएगा। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी के लिए तैयार किए जा रहे कैबिनेट नोट में कृषि मंत्रालय की सिफारिशों को शामिल किए जाने की संभावना है। कृषि मंत्रालय ने क्रूड पाम तेल का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 951 डॉलर प्रति टन हो तो आयात शुल्क 2.5 फीसदी, 901 से 950 डॉलर प्रति टन भाव हो तो आयात शुल्क 5 फीसदी, 851 से 900 डॉलर पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी, 801 से 850 डॉलर पर आयात शुल्क 10 फीसदी, 751 से 800 डॉलर पर 15 फीसदी और 750 डॉलर से कम भाव पर 17.5 फीसदी आयात शुल्क लगाने की सिफारिश की है। किसानों के साथ ही उद्योग के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय ने आयात शुल्क को अंतरराष्ट्रीय भाव से लिंक करने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि क्रूड पाम तेल और रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात शुल्क में अंतर को 7.5 फीसदी रखने पर दोनों मंत्रालय की सिफारिशें समान है। रिफाइंड खाद्य तेलों और क्रूड पाम तेल के आयात शुल्क में इस समय केवल पांच फीसदी का ही अंतर है। रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात पर इस समय 7.5 फीसदी आयात शुल्क है जबकि क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क 2.5 फीसदी है। आयात शुल्क में अंतर कम होने से रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि हमें सालाना कुल खपत के करीब 50 फीसदी से ज्यादा खाद्य तेलों का आयात करना पड़ता है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले 11 महीनों (नवंबर-12 से सितंबर-13) के दौरान खाद्य तेलों के आयात में 5.46 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल 96.56 लाख टन का आयात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 91.56 लाख टन का आयात हुआ था। अभी तक हुए कुल आयात में रिफाइंड खाद्य तेलों की हिस्सेदारी 20.68 लाख टन है जोकि कुल आयात का 22 फीसदी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल खाद्य तेलों के आयात में रिफाइंड खाद्य तेलों की हिस्सेदारी केवल 17 फीसदी ही थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: