कुल पेज दृश्य

08 नवंबर 2013

सोयाबीन का उत्पादन घटने से खाद्य तेल महंगे होने के आसार

आकलन - सोपा को सोयाबीन उत्पादन 5.7 फीसदी घटने का अनुमान तेजी की तपिश सोपा ने सोयाबीन उत्पादन घटकर 122 लाख टन रहने का अनुमान लगाया रुपये के मुकाबले डॉलर फिर मजबूत होने से खाद्य तेल आयात महंगा पड़ेगा इसका असर घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर दिखाई देने लगा बंदरगाह पहुंच क्रूड पाम तेल बढ़कर 880 डॉलर प्रति टन हो गया विदेशी बाजार में पिछले एक माह के दौरान खाद्य तेलों के दाम 10% बढ़े सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने सोयाबीन के पहले उत्पादन अनुमान में 5.7 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्याह-शादियों के साथ ही त्योहारी मांग से खाद्य तेलों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। महीने भर में विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। ऐसे में आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आने की संभावना है। साई सिमरन फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि सोपा ने सोयाबीन के उत्पादन अनुमान को 129.83 लाख टन से घटाकर 122.34 लाख टन कर दिया है। रुपये के मुकाबले डॉलर फिर से मजबूत होकर गुरुवार को 62.41 के स्तर पर पहुंच गया है तथा डॉलर और मजबूत होने की संभावना है। ऐसे में खाद्य तेलों का आयात महंगा हो जायेगा। इसका असर घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर पडऩा भी शुरू हो गया है। घरेलू बाजार में पिछले आठ-दस दिनों में खाद्य तेलों की कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि ब्याह-शादियों के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने से खाद्य तेलों में मांग पहले की तुलना में बढ़ गई है। इंदौर में रिफाइंड सोयाबीन तेल की कीमतें बढ़कर गुरुवार को 750-755 रुपये, हरियाणा में बिनौला तेल का भाव 660 रुपये, सरसों तेल का 647 रुपये, राजकोट में मूंगफली तेल का भाव 840-850 रुपये, बंदरगाह पर क्रूड पाम तेल का भाव 560-565 रुपये और आरबीडी पामोलीन का भाव 600 रुपये प्रति दस किलो हो गया। खाद्य तेलों की खपत का सीजन शुरू होने से मौजूदा कीमतों में और भी 250-300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की संभावना है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार सितंबर महीने में खाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 8.63 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 9.93 लाख टन का हुआ था। क्रूड पाम तेल का भाव बंदरगाह पहुंच गुरुवार को बढ़कर 880 डॉलर और आरबीडी पामोलीन का भाव भी 880 डॉलर प्रति टन हो गया। सितंबर महीने में इनका भाव क्रमश: 800 डॉलर और 810 डॉलर प्रति टन था। एग्री विशेषज्ञ अभय लाखवान ने बताया कि मलेशिया में मौसम प्रतिकूल बना हुआ है जबकि खाद्य तेलों में चीन की मांग पहले की तुलना में बढ़ी है। ऐसे में विदेशी बाजार में भी खाद्य तेलों के दाम बढऩे की संभावना है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: