कुल पेज दृश्य

12 नवंबर 2013

खरीफ सत्र में बढ़ेगा प्याज का उत्पादन!

बारिश से नुकसान के बावजूद इस खरीफ ज्यादा प्याज पैदा होने का अनुमान है। दरअसल भाव ज्यादा मिलने से किसानों ने प्याज की खेती अधिक की है। हालांकि सितंबर-अक्टूबर में बारिश से फसल को नुकसान हुआ है बावजूद इसके बुआई ज्यादा होने से उत्पादन बढऩे का अनुमान है। पिछले सप्ताह छुट्टिïयों के कारण मंडियां बंद रहने से आवक पर असर पड़ा जिससे प्याज के दाम 10 से 20 फीसदी तक चढ़ गए थे।अब इस सप्ताह से नई प्याज की आवक बढऩे की संभावना है, जिससे कीमतें घट सकती हैं। राष्टï्रीय बागवानी अनुसंधान व विकास प्रतिष्ठïान के निदेशक आर पी गुप्ता ने बताया कि प्याज की बुआई के समय मौसम अनुकूल था। हालांकि सितंबर-अक्टूबर में बारिश से फसल हो नुकसान हुआ है लेकिन पिछले खरीफ के मुकाबले इस बार 20 से 25 फीसदी ज्यादा प्याज लगा है। ऐसे में पैदावार 10 से 15 फीसदी बढऩे का अनुमान है। कुल पैदावार में खरीफ की हिस्सेदारी 20 फीसदी है। वर्ष 2012-13 में कुल पैदावार 163 लाख टन के आधार पर खरीफ में 32.60 लाख टन प्याज पैदा हुई थी। जिसके चालू खरीफ में बढ़कर करीब 36 से 38 लाख टन होने की संभावना है। वहीं आवक बढऩ से कीमतेें घट सकती हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: