कुल पेज दृश्य

19 दिसंबर 2013

गेहूं बिक्री की समीक्षा करेगी केंद्र सरकार

ओएमएसएस में आवंटित 85 लाख टन में से सिर्फ 19 लाख टन गेहूं की बिक्री खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत केंद्रीय पूल से गेहूं की बिक्री बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह (ईजीओएम) की 18 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में इस आशय पर चर्चा की जायेगी। ओएमएसएस के तहत केंद्रीय पूल से अभी तक 19.53 लाख टन गेहूं की बिक्री ही निविदा के माध्यम से हो पाई है जबकि केंद्रीय पूल ने ओएमएसएस के तहत 85 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया था। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि केंद्रीय पूल से गेहूं की बिक्री पर गठित ईजीओएम की बैठक में ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री की समीक्षा की जायेगी। केंद्रीय पूल से गेहूं की बिक्री की हर सप्ताह समीक्षा करने के लिए सचिव स्तर की कमेटी बनाई गई है जिसकी अभी तक आठ बैठकें हो चुकी है तथा 9वीं बैठक 18 दिसंबर को होनी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ओएमएसएस में गेहूं की बिक्री की समीक्षा के लिए ईजीओएम की पहली बैठक भी 19 दिसंबर को होगी जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रो. के वी थॉमस और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ओएमएसएस के तहत अभी तक कुल 19.53 लाख टन गेहूं की बिक्री हुई है। इसके अलावा स्मॉल ट्रेडर्स में कुछ गेहूं की बिक्री हुई है। (Business Bhaskar./...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: