कुल पेज दृश्य

25 दिसंबर 2013

अब ऑडिट फर्मों पर निगाह

नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) की प्रवर्तक फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिस (एफटीआईएल) के खिलाफ फिट ऐंड प्रॉपर आदेश जारी करने के बाद वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने इसकी ऑडिट फर्मों और सलाहकारों के खिलाफ कदम उठाने की योजना बनाई है। एफएमसी का यह कदम हिदायत के रूप में हो सकता है। नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'ये कंपनियां हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आती हैं, इसलिए हम उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी नहीं कर सकते। लेकिन इन कंपनियों के खिलाफ हम अपने द्वारा नियमित कंपनियों को हिदायत देंगे।' इस हिदायत में इन कंपनियों द्वारा की गई चूक और गलतियों समेत इनके द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में जानकारी दिए जाने की संभावना है और भविष्य में इनकी सेवाएं न लेने की भी सलाह दी जा सकती है। एफएमसी भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान को भी अलग से पत्र लिख रहा है, जिसमें उससे इन खामियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा जाएगा। पिछले सप्ताह एफटीआईएल और इसके निदेशकों जिग्नेश शाह, जोसेफ मैसी और श्रीकांत जावलगेकर के खिलाफ जारी फिट ऐंड प्रॉपर आदेश में आयोग ने इस बात का जिक्र किया है कि किस तरह वर्ष 2011-12 तक सभी वार्षिक रिपोर्टों में जिग्नेश शाह का नाम मुख्य प्रबंधक कार्मिक के रूप में दिया गया। आयोग ने कहा, 'एनएसईएल की वित्त वर्ष 2012-13 की बैलेंस शीट में शाह को प्रमुख प्रबंधक कार्मिक के रूप में नहीं दिखाया गया है। प्रमुख प्रबंधक कार्मिकों की सूची में उनके नाम के अलावा पूर्व वैधानिक ऑडिटर मैसर्स एस वी घाटालिया ऐंड कंपनी को भी निकाला गया। इसमें मुकेश शाह का नाम जोड़ा गया, जो जिग्नेश शाह के मामा हैं। वैधानिक ऑडिटर की नियुक्ति करना तत्कालीन परिस्थितियों में अनुपयुक्त और आपत्तिजनक है।' 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट के बाद मुकेश शाह ने हिस्सेदारों से वित्त वर्ष 2013 के लिए एनएसईएल के खातों पर निर्भर न रहने को कहा था। इसके बाद एफटीआईएल की वैधानिक ऑडिटर डेलॉयट ने भी कहा कि वित्त वर्ष 2013 के एनएसईएल के खाते विश्वसनीय नहीं हैं, क्योंकि पैतृक कंपनी के लाभ का बड़ा हिस्सा एनएसईएल के संचालन से आया है। उपर्युक्त अधिकारी ने कहा, 'जियोजित को एक सलाहकार ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि एनएसईएल के गोदाम डब्ल्यूडीआरए से मान्यता प्राप्त हैं, जो ठीक नहीं था। हम इन मामलों की जांच करेंगे।' एनएसईएल पर ट्रेडिंग करने वाली ब्रोकर जियोजित कॉमट्रेड की सितंबर, 2012 की रिपोर्ट में विभिन्न जोखिमों और उपायों का सुझाव दिया गया है। अन्स्र्ट ऐंड यंग, डेलॉयट और मुकेश शाह ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है और उन्होंने कहा है कि उन्होंने एनएसईएल में सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: