कुल पेज दृश्य

13 दिसंबर 2013

एफएमसी कसेगा जिग्नेश शाह पर शिकंजाः सूत्र

एनएसईएल मामले में जिग्नेश शाह की मुसीबतें और बढ़ सकती है। कमोडिटी मार्केट रेगुलेटर एफएमसी के सूत्रों से सीएनबीसी आवाज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कमोडिटी एक्सचेंज में फिट एंड प्रोपर स्टेटस को लेकर एफएमसी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। सूत्रों का कहना है कि एफएमसी की ओर से सोमवार के बाद कभी भी फिट एंड प्रॉपर स्टेटस रिपोर्ट जारी की जा सकती है। एफएमसी की फिट एंड प्रॉपर रिपोर्ट जिग्नेश शाह, जोसेफ मैसी और श्रीकांत जवलगेकर के लिए आने वाली है। माना जा रहा है कि जिग्नेश शाह, जोसेफ मैसी, श्रीकांत जवलगेकर अनफिट और अनप्रॉपर घोषित हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक एफएमसी की रिपोर्ट में अनफिट और अनप्रॉपर के लिए देश के किसी कमोडिटी एक्सचेंज में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रखने का प्रावधान होगा। लिहाजा फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज को अपनी मौजूदा शेयरहोल्डिंग एमसीएक्स से खत्म करनी होगी। फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज की एमसीएक्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी है। (HIndi>MOneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: