कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2014

रबी फसलों की बुवाई में पांच फीसदी की बढ़ोतरी

गेहूं का रकबा 296 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 314 लाख हैक्टेयर अनुकूल मौसम से चालू रबी में जिंसों की बुवाई में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल बुवाई 635.13 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 603.39 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। रबी की प्रमुख फसल गेहूं के साथ ही चना और सरसों की बुवाई पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुई है। रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई बढ़कर 314.78 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 296.09 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। चने की बुवाई पिछले साल के 93.29 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 101.23 लाख हैक्टेयर में और सरसों की बुवाई 67.04 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 71.07 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। दलहन की कुल बुवाई चालू रबी में पिछले साल के 149.02 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 156.57 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। रबी दलहन में चना की बुवाई तो बढ़ी है लेकिन उड़द की बुवाई पिछले साल से घटी है। मोटे अनाजों की कुल बुवाई चालू रबी में पिछले साल के 61.92 लाख हैक्टेयर से घटकर 60.12 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है। ज्वार की बुवाई पिछले साल के 38.79 लाख हैक्टेयर से घटकर 36.24 लाख हैक्टेयर में हुई है। जौ की बुवाई 7.94 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 8.04 लाख हैक्टेयर में और मक्का की बुवाई पिछले साल के 14.27 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 15.09 लाख हैक्टेयर में हुई है। रबी धान की रोपाई चालू रबी में पिछले साल के 10.73 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 15.26 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। चालू रबी में देशभर में 88.40 लाख हैक्टेयर में तिलहनों की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 85.65 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। सरसों की बुवाई तो बढ़ी है लेकिन मूंगफली की बुवाई घटी है। मूंगफली की बुवाई पिछले साल के 7.89 लाख हैक्टेयर से घटकर 6.92 लाख हैक्टेयर में और सनफ्लावर की बुवाई पिछले साल के 4.77 लाख हैक्टेयर से घटकर 4.05 लाख हैक्टेयर में हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: