कुल पेज दृश्य

01 जनवरी 2014

ज्वेलर्स ने बढ़ाया सोने के गहनों का इंपोर्ट

देश के ज्वेलर्स सोने पर बार-बार बढ़ रही इंपोर्ट ड्यूटी और इस पर लगने वाले प्रीमियम की वजह से परेशान हैं। और अब उन्होंने इससे निपटने के लिए एक अलग तरीका खोज निकाला है। ज्वेलर्स और बुलियन ट्रेडर्स ने सोने के बजाए सोने के गहनों का इंपोर्ट बढ़ा दिया है। ज्वेलर्स ने नई स्ट्रैटेजी के तहत सोने के बजाए सोने के गहने इंपोर्ट करने पर जोर देना शुरु कर दिया है। खाड़ी देशों और थाईलैंड से ज्यादा गहने इंपोर्ट किए जा रहे हैं। ज्वेलर और ट्रेडर सस्ते मेकिंग चार्ज से बने 24 कैरेट सोने के गहने इंपोर्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी है और सोने के गहनों पर 15 फीसदी है। गहनों पर इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा होने के बावजूद ज्वेलर 2-2.5 फीसदी प्रति ग्राम के फायदे में हैं। इंपोर्ट किए गए 80-90 फीसदी गहने पिघलाकर उन्हें तुरंत बार में बदल दिया जाता है। इस तरह सोने के गहनों पर इंपोर्ट ड्यूटी सोने से भी ज्यादा होने के बावजूद ज्वेलर्स को फायदा हो रहा है। (Hindi>moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: