कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2014

कॉयर एक्सपो में 150 करोड़ के निर्यात सौदे

आर एस राणा : आल्पुषा (केरल)... | Feb 05, 2014, 00:22AM IST पिछले वित्त वर्ष में 1,166 करोड़ रुपये के कॉयर उत्पादों का निर्यात कॉयर एक्सपो-2014 बायर-सेलर मीट में कॉयर (नारियल के रेशे) से बने उत्पादों को अच्छा रिस्पांस मिला है। इस दौरान 150 करोड़ रुपये के निर्यात सौदे हुए। केरल के राजस्व एवं कॉयर मंत्री अधूर प्रकाश ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कॉयर एक्सपो 2014 में उम्मीद से ज्यादा सफलता हासिल हुई है। केरल के आल्पुषा में चल रहे कॉयर एक्सपो के चौथे संस्करण में सोमवार को बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विदेशी खरीददारों के साथ घरेलू निर्माता कंपनियों ने तकरीबन 150 करोड़ रुपये के सौदे किए। इस बिजनेस मीट का उद्घाटन राज्य के राजस्व एवं कॉयर मंत्री अधूर प्रकाश ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य कॉयर उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने के साथ-साथ उत्तम क्वालिटी के उत्पाद तैयार करना भी है, ताकि विदेशी आयातकों की मांग निरंतर बढ़े, जिससे घरेलू उद्योग को लाभ पहुंचे। अधूर प्रकाश ने बताया कि कॉयर केरल 2014 में 46 देशों के 160 प्रतिनिधियों के साथ ही देश के करीब 100 खरीददारों ने भाग लिया। वर्ष 2012-13 में देश से 1,166 करोड़ रुपये के कॉयर उत्पादों का निर्यात हुआ था, जो इस पिछले वर्ष के 1,052 करोड़ रुपये से ज्यादा था। वर्ष 2012-13 में हुए कॉयर उत्पादों के निर्यात में केरल की हिस्सेदारी 70 फीसदी थी। उन्होंने बताया कि कॉयर उद्योग में काम कर रही कुल आबादी में 80 फीसदी महिलाएं हैं तथा यह उद्योग ग्रामीण इलाकों में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर प्रदान कर रहा है। चौथे कॉयर केरल 2014 का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर राज्य की कॉयर सचिव रानी जार्ज ने बायर-सेलर मीट को संबोधित करते हुए कहा कि कॉयर केरल 2014 में राज्य सरकार को कॉयर उत्पादों की बिक्री के नए बाजार मिले हैं, इससे उद्योग से जुड़े करीब तीन लाख कामगारों की आय बढ़ेगी तथा नए लोगों को इस उद्योग में नौकरी के और ज्यादा अवसर पैदा होंगे। नेशनल कॉयर रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (एनसीआरएम) के निदेशक के.आर. अनिल ने कहा कि संस्थान भविष्य में कॉयर उद्योग को बढ़ाना देने के लिए नई-नई तकनीकों पर काम कर रहा है, ताकि उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ सके तथा युवा इस उद्योग को अपना सके। उन्होंने युवाओं से कॉयर उद्योग से जुडऩे की अपील की। उन्होंने निर्यात सौदे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार तथा सम्मेलन में आए विदेशी प्रतिनिधियों को बधाई दी। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: