कुल पेज दृश्य

31 मार्च 2014

कमोडिटी बाजारः चीनी की कीमतों में तेजी

चीनी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वायदा में आज इसका दाम करीब 1 फीसदी बढ़कर 3140 रुपये के ऊपर तक पहुंच चुका है। पिछले एक हफ्ते में चीनी करीब 4 फीसदी और इस महीने करीब 11 फीसदी महंगी हो चुकी है। दरअसल सरकार की ओर से रियायत मिलने से चीनी के एक्सपोर्ट में जोरदार बढ़त हुई है। वहीं इस साल प्रोडक्शन करीब 10 फीसदी तक कम रहने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में चीनी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच दुनिया के कई देशों ने भारत में चीनी एक्सपोर्ट पर दी जाने वाली सब्सिडी पर कड़ी आपत्ति जताई है। यूरोपीय यूनियन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और कोलंबिया जो कि डब्ल्यूटीओ के सदस्य हैं, ने भारत से रियायत खत्म करने की मांग की है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल में दबाव देखा जा रहा है और इसका भाव 6100 रुपये के नीचे आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के असर से कच्चे तेल में गिरावट आई है। हालांकि क्रूड से ज्यादा नैचुरल गैस में दबाव है। एमसीएक्स पर इसका दाम 1 फीसदी तक फिसल चुका है और नैचुरल गैस 267.90 रुपये पर कारोबार कर रही है। सोने और चांदी में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते अमेरिका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल से पहले सोने की चाल सुस्त देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,5 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।। घरेलू बाजार में भी सोने का दाम 28500 रुपये के नीचे आ चुका है। चांदी में हल्की बढ़त है लेकिन अभी भी ये 43000 रुपये के नीचे है। फिलहाल चांदी 0.32 फीसदी चढ़कर 42894 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में काफी मिलाजुला रुझान है। कॉपर में दबाव है और ये 0.11 फीसदी टूटकर 404 रुपये पर आ गया है।। जबकि निकेल का दाम 0.82 फीसदी तक चढ़ गया है और इसमें 950 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। लेड में 0.28 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और जिंक में भी 0.3 फीसदी की तेजी पर कारोबार हो रहा है। हालांकि एल्यूमीनियम में 0.05 फीसदी की मामूली कमजोरी दर्ज की जा रही है। एग्री कमोडिटीज में चने में दबाव पर कारोबार हो रहा है। फसल को नुकसान होने से पिछले दिनों इस कमोडिटी में तेजी रही थी, लेकिन आज बिकवाली हावी है। मंडियों में सप्लाई बढ़ने से चने पर दबाव बढ़ता जा रहा है। एनसीडीईएक्स पर चने का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। आज दिल्ली में भी चना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह कच्चा तेलः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) बेचें 6110 रुपये लक्ष्य 6020 रुपये स्टॉपलॉस 6160 रुपये नैचुरल गैसः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) बेचें 272 रुपये लक्ष्य 261 रुपये स्टॉपलॉस 279 रुपये निकेलः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) खरीदें 950 रुपये लक्ष्य 970 रुपये स्टॉपलॉस 938 रुपये चांदीः एमसीएक्स (मई वायदा) खरीदें 42,700 रुपये लक्ष्य 43,250 रुपये स्टॉपलॉस 42,400 रुपये (Hindi Moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: