कुल पेज दृश्य

03 अप्रैल 2014

पहली छमाही में चीनी उत्पादन 7% गिरा

215 लाख टन उत्पादन हुआ है अक्टूबर से मार्च तक 330 लाख टन उत्पादन हुआ था पिछले साल इस अवधि में चालू पेराई सीजन 2013-14 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान 31 मार्च तक चीनी उत्पादन में 6.9 फीसदी की गिरावट आकर कुल उत्पादन 215 लाख टन का ही हुआ है। प्रमुख चीनी उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन घटा है लेकिन कर्नाटक में बढ़ा है। चालू सीजन के शुरू में गन्ना मूल्य को लेकर विवाद होने के कारण मिलों में पिराई देरी से शुरू हो पाई थी। देशभर में इस समय 330 चीनी मिलों में पेराई चल रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 331 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार अक्टूबर से शुरू हुए चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 16 लाख टन घटकर 215 लाख टन का ही हुआ है जबकि साल की समान अवधि में 231 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 31 मार्च तक चीनी उत्पादन 9 फीसदी घटकर 70.1 लाख टन चीनी का उत्पादन ही हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन में 77.3 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। इसी तरह से उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में अभी तक 58 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 67 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 37.5 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 33.6 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। अन्य राज्यों आंध्र प्रदेश में चीनी का उत्पादन 9.40 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 9.66 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। तमिलनाडु में भी चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 28 फीसदी घटकर 9.50 लाख टन का हुआ है। इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में चीनी का कुल उत्पादन 5 फीसदी घटकर 238 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले पेराई सीजन में 251 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: