कुल पेज दृश्य

29 दिसंबर 2014

कमोडिटी बाजार: आज क्या बनाएं रणनीति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोने में दबाव है। जबकि चांदी में हल्की बढ़त हुई है। सोना जहां 1190 डॉलर के पास है। वहीं चांदी 16 डॉलर के ऊपर है। हालांकि लीबिया से सप्लाई की आशंकाओं के बीच कच्चे तेल में तेजी आई है और नायमैक्स पर इसका दाम करीब 1 फीसदी बढ़कर 55 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट में भी 0.5 फीसदी की तेजी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ गई है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.17 फीसदी गिरकर 3540 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.66 फीसदी बढ़कर 198 रुपये के करीब दिख रहा है।

एमसीएक्स पर सोने और डांदी में सुस्ती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी कमजोर होकर 27035 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 37290 रुपये नजर आ रही है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम 0.35 फीसदी बढ़कर 120 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.66 फीसदी बढ़कर 405 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल में करीब 1 फीसदी की उछाल देखने के मिल रही है और ये 975 रुपये के करीब दिख रहा है। लेड सपाट रहकर 118 रुपये करीब कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3430-3440, स्टॉपलॉस - 3400 और लक्ष्य - 3510-3520

हल्दी एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 8830-8840, स्टॉपलॉस - 8750 और लक्ष्य - 9020-9030

आईआईएफएल की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 400, स्टॉपलॉस - 396 और लक्ष्य - 406

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 193, स्टॉपलॉस - 189 और लक्ष्य - 199

कोई टिप्पणी नहीं: