कुल पेज दृश्य

26 दिसंबर 2014

कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति

क्रिसमस की छुट्टी के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी आई है। एशियाई कारोबार में कॉमैक्स पर सोने का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि भाव अभी भी 1190 डॉलर के नीचे है। वहीं चांदी में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। लीबिया से सप्लाई की आशंका से कच्चे तेल में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 56 डॉलर के ऊपर चला गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिल्कुल सपाट है।

घरेलू बाजार में एससीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 4000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी चढ़कर 200 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

एमसीएक्स पर सोने और चांदी में भी मजबूती दिख रही है। सोना करीब 1 फीसदी उछल कर 26820 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल हालिस करते हुए 36885 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 118 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.38 फीसदी मजबूत होकर 406 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल 0.6 फीसदी बढ़कर 970 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं लेड और जिंक में  0.17 फीसदी और 0.22 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

खाने के तेलों में आज जोरदार तेजी आई है। वायदा में क्रूड पाम तेल और सोसा तेल का दाम 2 से 3 फीसदी उछल गया है। दरअसल सरकार ने खाने के तेलों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। खाने के कच्चे तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी कर दी गई है। जबकि रिफाइंड तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है। एनसीडीईएक्स पर सोया ऑयल का जनवरी वायदा करीब 2 फीसदी उछलकर 600 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कपास खली का जनवरी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 1426 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 26600, स्टॉपलॉस - 26400 और लक्ष्य - 27000

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3560, स्टॉपलॉस - 3500 और लक्ष्य - 3680

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

सोया ऑयल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 615, स्टॉपलॉस - 627 और लक्ष्य - 601

कपास खली एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 1430, स्टॉपलॉस - 1450 और लक्ष्य - 1406

कोई टिप्पणी नहीं: