कुल पेज दृश्य

16 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में क्या करें

स्विस नेशनल बैंक के यूरो-फ्रैंक पर पिछले 3 साल से लगी सीमा खत्म करने से कल सोने में जोरदार तेजी आई थी और ये पिछले 4 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया था। हालांकि आज सोने में ऊपरी स्तर से दबाव है। लेकिन सोने में इस हफ्ते पिछले 11 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। इस हफ्ते सोने का दाम करीब 3.5 फीसदी उछल चुका है।

सोने के साथ चांदी को भी सपोर्ट मिला है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये तेजी टिकाऊ कितनी है। क्योंकि भारत में अब ब्याज दरें घटनी शुरू हो गई हैं। आगे रुपया और मजबूत होता है तो घरेलू बाजार में सोने की चाल कैसी रहेगी। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 27430 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.25 फीसदी तक टूटकर 37850 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजार में आज कच्चे तेल का भाव करीब 2 फीसदी तक गिर गया है और इसका दाम 2940 रुपये पर आ गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार मे निचले स्तर से रिकवरी है और लेकिन अभी भी भाव 46 डॉलर के आसपास है। आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है और ये क्रूड के लिए आठवां गिरावट भरा साबित हो सकता है। इस हफ्ते कच्चे तेल में करीब 4 फीसदी की गिरावट दिख चुकी है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 2 फीसदी गिरकर 194.4 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल्स में आज हल्की बढ़त है। एमसीएक्स कॉपर समेत सभी मेटल्स में मजबूती है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर पिछले 3 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के कगार पर है। इस साल के दौरान कॉपर की कीमतों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी बढ़कर 352.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.4 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.2 फीसदी की मजबूती आई है।

सोयाबीन में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार से ही सोयाबीन में कमजोरी आई है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन में तेज गिरावट आई है। सीबॉट पर सोयाबीन 10 डॉलर प्रति बुशल के नीचे का स्तर छू चुका है। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का फरवरी वायदा करीब 1 फीसदी गिरकर 3460 रुपये पर आ गया है।

जीरे में आज तेज गिरावट देखी जा रही है। जीरा फरवरी वायदा 2 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट दिखा रहा है। बुआई में कमी और एक्सपोर्ट बढ़ने से पिछले 1 महीने में ही जीरे के दाम 20 फीसदी से ज्यादा उछल गए हैं। हल्दी में भी आज सुस्ती का माहौल है। पिछले साल की अच्छी तेजी के बाद इस साल की शुरुआत से ही कीमतों पर थोड़ा दबाव देखा जा रहा है।

एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27460, स्टॉपलॉस - 27560 और लक्ष्य - 27300

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 38000, स्टॉपलॉस - 38300 और लक्ष्य - 37600

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2940, स्टॉपलॉस - 2980 और लक्ष्य - 2880

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 352, स्टॉपलॉस - 347 और लक्ष्य - 358

जिंक एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 127.5, स्टॉपलॉस - 126 और लक्ष्य - 129

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3495, स्टॉपलॉस - 3561 और लक्ष्य - 3415

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 15800, स्टॉपलॉस - 15600 और लक्ष्य - 16400

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 8980, स्टॉपलॉस - 8700 और लक्ष्य - 9300 (hindimonycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: