कुल पेज दृश्य

21 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम पिछले 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर सोना 1295 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 18 डॉलर के पार चली गई है।

दरअसल आईएमएफ ने इस साल के लिए अपना ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। आईएमएफ के मुताबिक 2015 में ग्लोबल इकोनॉमी 3.5 फीसदी की दर से ग्रोथ कर सकती है। इससे पहले 3.8 फीसदी का अनुमान था। आईएमएफ ने यूरोजोन, चीन और जापान के आलावा खास करके तेल उत्पादक देशों की इकोनॉमी में मंदी के खतरे का अंदेशा जताया है।

हालांकि इस बीच कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में फिर से रिकवरी लौटी है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। कल आईएमएफ की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल में करीब 5 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 39800 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। हालांकि कच्चा तेल 0.75 फीसदी फिसलकर 2920 रुपये के नीचे आ गया है। लेकिन नैचुरल गैस 1.75 फीसदी की उछाल के साथ 180 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

बेस मेटल्स में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉपर 0.75 फीसदी टूटकर 353.3 रुपये पर आ गया है। निकेल 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 909.3 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, लेड में भी 0.6 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3470 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर हल्दी का मई वायदा 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 9090 रुपये पर पहुंच गया है। हल्दी के अप्रैल वायदा में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 27950, स्टॉपलॉस - 27850 और लक्ष्य - 28150

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 39400, स्टॉपलॉस - 39200 और लक्ष्य - 39800

स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3430, स्टॉपलॉस - 3390 और लक्ष्य - 3560

हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 9250, स्टॉपलॉस - 9330 और लक्ष्य - 8860 (hindimoanycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: