कुल पेज दृश्य

22 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार: फिर से दबाव में सोना

आज ईसीबी की अहम बैठक है और इससे सोने की कीमतों पर दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1290 डॉलर के नीचे आ गया है। घरेलू बाजार में भी सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल आज ईसीबी की अहम बैठक है, जिसमें क्यूई पर फैसला हो सकता है। इसके तहत हर महीने करीब 58 बिलियन डॉलर बांड खरीद योजना शुरू करने का प्रस्ताव है। बेशक ये सोने के लिए एक पॉजिटिव स्टेप हो सकता है। लेकिन करेंसी पर इसका कैसा असर पड़ेगा ये एक बड़ा सवाल है। साथ ही ये सिर्फ 1 साल के लिए प्रस्ताव है। ऐसे में सोने के लिए कितना फायदेमंद होगा, इसपर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं।

एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 0.25 फीसदी गिरकर 39840 रुपये के करीब करोबार कर रही है। जबकि लेड 0.25 फीसदी गिरकर 120 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

खाने के तेलों में आज कारोबार के शुरुआत से ही दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल और एनसीडीईएक्स पर सोया तेल में गिरावट का रुख है। दरअसल मेलशिया में पाम तेल का दाम पिछले 2 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गय है। वहीं कच्चा तेल भी प्रेशर में है।

घरेलू बाजार में सोयाबीन और सरसों में भी गिरावट का रुख है। जबकि एमसीएक्स पर इलायची का फरवरी वायदा 1.5 फीसदी गिरकर 995 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स हल्दी का अप्रैल वायदा 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 8500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

इलायची एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 1010, स्टॉपलॉस - 1051 और लक्ष्य - 965

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 8700, स्टॉपलॉस - 9050 और लक्ष्य - 8310

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 39500-39550, स्टॉपलॉस - 39000 और लक्ष्य -40200/40300

लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 116-116.20, स्टॉपलॉस - 114.80 और लक्ष्य -117.80/118 (hindimoneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: