कुल पेज दृश्य

17 जनवरी 2015

रबी फसलों का रकबा

कृषि मंत्रालय के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा रबी फसलों पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, रबी फसलों का रकबा (बुवाई क्षेत्र) आज बढ़कर 576.73 लाख हेक्‍टेयर के स्‍तर पर पहुंच गया। पिछले साल यह आंकड़ा 618.20 लाख हेक्‍टेयर था। इस साल गेहूं का रकबा 303.51 लाख हेक्‍टेयर आंका गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 313.69 लाख हेक्‍टेयर था। इसी तरह मोटे अनाजों का कुल बुवाई क्षेत्र इस साल 54.34 लाख हेक्‍टेयर रहा, जबकि पिछले साल 58.42 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में इनकी बुवाई हुई थी। चने का रकबा इस साल 81.98 लाख हेक्‍टेयर रहा है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 98.16 लाख हेक्‍टेयर था। दालों की बुवाई इस वर्ष कुल मिलाकर 133.41 लाख हेक्‍टेयर में हुर्इ है, जबकि पिछले साल 149.17 लाख हेक्‍टेयर में इनकी बुवाई हुई थी। इसी तरह तिलहन का कुल रकबा इस साल 77.45 लाख हेक्‍टेयर रहा है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 86.53 लाख हेक्‍टेयर था। 

कोई टिप्पणी नहीं: